cg crime news: रायपुर। महासमुंद जिले कोमाखान थानाक्षेत्र के ग्राम पतेरापाली मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां देवर ने अपनी ही सगी भाभी व मासूम भतीजे की सब्बल से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया । मृतिका का पति जब काम से लौटकर वापस घर आया और दरवाजा खोल अन्दर गया तब अपने पत्नी व बेटे को मृत देखा और पुलिस को सूचना दी ।
दरअसल ग्राम पतेरापाली मे गैंदू ठाकुर अपनी पत्नी , बेटा , छोटे भाई व मां के साथ रहता था । गैंदू का छोटा भाई पोखराज ठाकुर उम्र 30 वर्ष शराब का आदि था और अक्सर शराब के नशे मे लडाई झगडा करता था । घटना के दिन गैंदू काम पर गया था और उसकी मां भी किसी काम से बाहर गयी थी । घर पर गैदू की 31 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर व मासूम पांच वर्षीय बेटा कमलेश ठाकुर थे ।
दोपहर दो बजे के आसपास आरोपी देवर पोखराज घर आया और पैसे को लेकर उसकी और मृतिका तुलसी का झगडा हुआ और पोखराज ने नशे मे सब्बल से तुलसी व उसके मासूम बेटे कमलेश के गर्दन पर वार कर दिया । जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी । आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया ।
शाम 4 बजे मृतिका का पति जब घर आया तो अपने पत्नी व बेटे को मृत पाकर पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर साक्ष्य को जब्त कर के फरार आरोपी को तलाश कर रही है । इस पूरे मामले मे जहां मृतिका का पति अपने छोटे भाई पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है ,वही पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की पता साजी मे जुटी है ।
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
4 hours ago