Saraipali News: मशहूर ‘गुलाबी गांव’ में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों के कराया जा रहा ये काम..! वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Along with studies, school children are also being taught traffic rules स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों के कराया जा रहा ये काम..!

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 12:42 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 12:43 PM IST

सरायपाली। बसना ब्लॉक के नानक सागर गांव के स्कूली बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ ट्रैफिक नियम भी सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में शहर के जैसा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाता है। इसके लिए गांव में तीन ट्रैफिक चौक का निर्माण भी कराया गया है। जिसे ग्रामीण सख्ती से पालन कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक नियम के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं।

read more: Saraipali News: नल-जल योजना ठप..! अभी से ही बूंद-बूंद पानी को मोहताज हुए ग्रामीण

गुलाबी गांव के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर नानक सागर गांव एक ऐसा गांव है ,जो स्कूली बच्चों को छुट्टी के बाद ट्रैफिक नियम सिखाता है। इसकी प्रशंसा भी आसपास के गांव के लोग कर रहे हैं। इसका मूल मकसद इतना है, कि गांव के बच्चे जब शहर में जाएं तो उन्हें ट्रैफिक संबंधित कोई परेशानी ना हो और आसानी से उसका पालन कर सकें।

read more: Pendra news : बेरहम नाती..! अपनी इस इच्छा को पूरी करने नानी पर ढाया जुर्म, मिली आजीवन कारावास की सजा

स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियम से अवगत कराने के लिए गांव के लोगों ने किन जगहों पर ट्रैफिक चौक बनाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। बच्चे इन चौकों पर अपनी साइड में चलते हैं। कोई बच्चा अगर शॉर्टकट समझ कर गलत साइड में चला जाता है, तो उसे गांव के लोग सही दिशा में चलने की सलाह देती है। हालांकि, बच्चे भी इतने जागरूक हो गए हैं कि उन को समझाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें