सरायपाली। सरायपाली और बसना ब्लॉक में इन दिनों कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं सरायपाली ब्लाक के बाराडोली पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार और फर्जी मस्टररोल भर के अपने निजी हितग्राहियों के नाम से पैसों का आहरण और सरपंच द्वारा अधिकारियों को कमीशन देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जनपद सीईओ सरायपाली को लिखित शिकायत किया है।
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा काम में सिर्फ 70 हितग्राही ही काम पर जाते हैं, लेकिन सरपंच सचिव के मनमानी के चलते लगभग 250 हितग्राहियों के नाम से फर्जी मस्टरोल भर के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि मामले की जल्द जांच की जाएगी और ग्रामीणों को दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। IBC24 से भूषण साहू की रिपोर्ट