आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने नहीं की हस्ताक्षर, विरोध में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, ​इस दिन निकालेगी महारैली

Maharally of Congress on not signing the reservation bill विरोध में 3 जनवरी को कांग्रेस का जन अधिकारी महारैली निकाली जाएगी।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 03:51 PM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 03:51 PM IST

Maharally of Congress on not signing the reservation bill: रायपुर। छत्तीसगढ़ में संशोधित आरक्षण विधेयक को लेकर विवाद और भी गरमाता जा रहा है। अब यह राजभवन बनाम कांग्रेस हो गया है। इसे लेकर अब कांग्रेस सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है। इसके चलते कांग्रेस सरकार और राजभवन के बीच भी टकराव की स्थिति बन गई है। कांग्रेस नेता और विधायकों का प्रतिनिधि मंडल भी राज्यपाल से मिल चुका है। हालांकि अभी तक इस विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हो सके हैं।

Read more: Railway Rules: ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, जारी की नई गाइडलाइन 

राज्यपाल के खिलाफ निकाली जाएगी महारैली

Maharally of Congress on not signing the reservation bill: बता दें कि इसी के विरोध में 3 जनवरी को कांग्रेस का जन अधिकारी महारैली निकाली जाएगी। CM भूपेश बघेल, मोहन मरकाम ने सोशल मीडिया अकाउंट की DP में रैली का पोस्टर लगाया है। संभवत: प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा, जब राजभवन के विरोध में सरकार प्रदर्शन करेगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राजभवन और राज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, राज्यपाल आरक्षण को टालने का बहाना ढूंढ रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें