Mahamaya Mandir me tod fod
बेमेतरा : Mahamaya Mandir me tod fod : जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां साजा स्थित पौराणिक महामाया मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और भगवान की मूर्ति को खंडित किया गया है। इतना ही नहीं मंदिर में तोड़फोड़ के बाद मंदिर के पुजारी का मुंह भी काला किया गया है।
Mahamaya Mandir me tod fod : मिली जानकारी के अनुसार, साजा स्थित महामाया मंदिर में तोड़फोड़ कर माता की मूर्ति को खंडित किया गया है। इस घटना से नाराज लोगों ने पुजारी का मुंह काला कर दिया और पुलिस जुलुस निकालकर पुजारी को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पुजारी ने मंदिर में एक विक्षिप्त को रखा हुआ था।