Mahadev online bookie Ravi Uppal arrested: नई दिल्ली। महादेव ऑनलाइन सट्टे ऐप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट के दो प्रमुख आरोपियों में से एक रवि उप्पल को गिरफ्तार कर ईडी को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि रवि उप्पल को दुबई से हिरासत में लिया गया है। जहां वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सामना कर रहा है, जिसमें उस पर रिश्वत के आरोप हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रमुख आरोपी रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर का खास साथी है। रवि उप्पल के बाद अब सौरभ चंद्राकर की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
दुबई पुलिस ने कल महादेव ऑनलाइन बेटिंग सिंडिकेट के 2 प्रमुख आरोपियों में से एक रवि उप्पल को गिरफ्तार किया। उप्पल को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। pic.twitter.com/VRZ0dG4IvK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय एजेंसियां यूएई में एक्टिव हो गई हैं, जिसकी वजह से भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी अब आसानी से गिरफ्तार करके भारत लाए जा रहे हैं। बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के सह संस्थापक रवि उप्पल जो भारत में वांटेड है उनको संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हिरासत में लिया गया है। अवैध और गैरकानूनी ऐप्स बताते हुए इसको बैन कर दिया गया था। वहीं भारतीय एजेंसियां यूएई के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Mahadev online bookie Ravi Uppal arrested: एजेंसी ने आरोप पत्र में अदालत को सूचित किया था कि उप्पल ने प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश वानुअतु का पासपोर्ट लिया है जबकि उसने भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है। ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।