मप्र : मुरैना में ट्रैक्टर को लेकर विवाद में बड़े भाई को मारी गोली

मप्र : मुरैना में ट्रैक्टर को लेकर विवाद में बड़े भाई को मारी गोली

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 08:20 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 08:20 PM IST

मुरैना, 11 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में ट्रैक्टर से जुड़े एक मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी करुआ गुर्जर ने अपने भाई कालू गुर्जर (34) के शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन जब हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो वह फरार हो गया।

नूराबाद पुलिस थाने के प्रभारी ओ.पी. रावत ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम दोरावली गांव में उस समय हुई जब कालू गुर्जर अपना ट्रैक्टर चला रहा था और उसने ट्रैक्टर को अपने छोटे भाई के खेत से गुजारा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब करुआ गुर्जर ने अपने भाई का ट्रैक्टर अपने खेत में देखा तो वह नाराज हो गया और अपने भाई से उसकी तीखी बहस हो गई।

रावत ने बताया कि स्थिति तब बिगड़ गई जब करुआ गुर्जर ने अपने बड़े भाई कालू गुर्जर पर बंदूक से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य कालू गुर्जर को इलाज के लिए ग्वालियर ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद करुआ गुर्जर ने अपने भाई के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को हत्या की जानकारी मिल गई और वह गांव पहुंच गई।

रावत ने बताया कि हालांकि, जब आरोपी को पता चला कि पुलिस गांव पहुंचने वाली है, तो वह अपने भाई के शव को छोड़कर वहां से भाग गया। पुलिस ने बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव