Madheshwar Mountain Details : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ग्रुप फोटो के बैकड्रॉप में मधेश्वर पहाड़, जाने क्या है इसमें ख़ास

Madheshwar Mountain Details : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में थीं। अपने प्रवास के दूसरे दिन आज राष्ट्रपति

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 11:26 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 11:26 PM IST

रायपुर : Madheshwar Mountain Details : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में थीं। अपने प्रवास के दूसरे दिन आज राष्ट्रपति मुर्मु नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री साय द्वारा आयोजित दोपहर के भोज में शामिल हुईं l इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मु की मुख्यमंत्री साय और उनके परिवारजनों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो हुई। इस ग्रुप फोटो की खास बात यह थी कि इसके बैकड्रॉप में जशपुर का खूबसूरत मधेश्वर पहाड़ प्रदर्शित था।

यह भी पढ़ें : National Golf Championship In CG : नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का हुआ समापन, पंजाब ने प्रथम और महाराष्ट्र ने प्राप्त किया दूसरा स्थान, मंत्री चौधरी ने कहा – छत्तीसगढ़ में गोल्फ खेलों का अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर 

Madheshwar Mountain Details :  उल्लेखनीय है कि, मधेश्वर पहाड़ जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में स्थित है जो कि विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर मयाली ग्राम में स्थित मधेश्वर पहाड़ की आकृति शिवलिंग जैसी है। ग्रामीण इसकी पूजा करते हैं और इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग होने का गौरव प्राप्त है। यहाँ सैलानी दूर-दूर से आते हैं और प्रकृति से अपने आप को जोड़ते हैं। मधेश्वर पहाड़ पर पर्वतारोहण भी किया जाता है। जशपुर जिले में एडवेंचर स्पोर्टस और पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद है।

यह भी पढ़ें : 3rd Convocation of Ayush University: आयुष विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति मुर्मू, कहा- अच्छे स्वास्थ्य से बढ़ती है उत्पादकता और रचनात्मकता 

Madheshwar Mountain Details :  विगत 22 अक्टूबर को मयाली नेचर कैम्प में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें मंत्रीगणों के साथ सरगुजा प्राधिकरण के सदस्यगण भी शामिल हुए थे। मयाली नेचर कैम्प को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा। प्रकृति के गोद में बसा जशपुर अपनी मनमोहक छंटा के कारण लोगों को सहज ही अपनी और आकर्षित कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp