भिलाईः Latest bhilai news प्यार में जान दे देने की कस्में खाने वाले और सचमुच मोहब्बत में मौत की बाजी लगा देने वाले प्रेमी तो बहुत देखे और सुने हैं। लेकिन भिलाई के पास सुपेला का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर चोरी कर दी। दरअसल, भिलाई के सुपेला में रहने वाली युवती अपनी एक सहेली और प्रेमी कुर्बान अली के साथ राजस्थान के अजमेर स्थित अजमेर शरीफ जाने के लिए निकली।
Read more : सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ली बैठक, कम सदस्य बनाए जाने पर युवक कांग्रेस पर जताई नाराजगी
lover stole girlfriend’s house बातचीत के दौरान प्रेमिका ने ये बता दिया कि उसने सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान अपनी सहेली के घर रख दिया है। प्रेमी की नीयत बिगड़ी और उसने तबीयत खराब होने का नाटक किया। फिर रास्ते में ही उन्हें छोड़कर भिलाई लौट आया।
सूने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर समेत तमाम सामान साफ कर दिए। लौटने पर उसकी प्रेमिका और सहेली को पूरी वारदात का पता चला। रिपोर्ट के बाद जब पुलिस ने जांच की, तो कुर्बान अली की करतूत सामने आ गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।