Reported By: Saurabh Dubey
,लोरमी।Lormi News: मुंगेली इलाके में उठाईगिरी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक किसान से लगभग 2 लाख रुपयों की उठाई गिरी कर आरोपी फरार हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरतरा निवासी छबीराम साहू मुंगेली स्थित बैंक आफ बड़ौदा आया था।जहां से किसान पैसे निकालकर केसीसी लोन पटाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजरते वक्त कुछ युवकों ने उसे बताया की शर्ट में पीछे की ओर कुछ दाग लगा है।जिसे देखने पर वो टोमेटो सॉस था।
Lormi News: किसान शर्ट में लगी दाग को धोने के लिए जैसे ही किसान नजदीक स्थित वैष्णव मिष्ठान भंडार गया। इसी दौरान किसान अपने पैसों से भरे थैले को जमीन में रखकर शर्ट की दाग धोने लग गया। उसी दौरान उठाईगिर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसके बाद इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी बैग को लेकर भाग रहा है। घटना के बाद पीड़ित किसान ने सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर जांच कर रही है।
Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी के नए SP लाल…
4 hours ago