Lormi Crime News: पुरानी रंजिश के चलते सनकी युवक ने किया ये कांड, मामले में हुए हैरान करने वाले खुलासे, ये है पूरा माजरा |

Lormi Crime News: पुरानी रंजिश के चलते सनकी युवक ने किया ये कांड, मामले में हुए हैरान करने वाले खुलासे, ये है पूरा माजरा

Lormi Crime News: पुरानी रंजिश के चलते सनकी युवक ने किया ये कांड, मामले में हुए हैरान करने वाले खुलासे, ये है पूरा माजरा

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Dubey

Modified Date: April 4, 2024 / 11:56 AM IST
,
Published Date: April 4, 2024 11:54 am IST

लोरमी। Lormi Crime News: मुंगेली में पत्नी के साथ अवैध सम्बंध के शक और पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पति ने गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पहले मृतक मालिक राम श्रीवास को लाठी डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घायल मालिक राम श्रीवास की ईलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पूरा मामला मुंगेली के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम संगवाकापा का है। जहां पर बीते 1 अप्रैल को 45 वर्षीय आरोपी सुखचंद यादव द्वारा पुरानी रंजिश और अपनी पत्नी के साथ अवैध सम्बंध के शक को लेकर शासकीय गौठान संगवाकापा पीपल पेड़ के पास 45 वर्षीय मालिकराम श्रीवास को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डा से प्राणघातक हमला कर दिया।

Read More: Bhopal News: अब महंगी किताब और यूनिफॉर्म बेचना होगा मुश्किल, कमीशन खाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर जारी किया आदेश 

वहीं बीच बचाव करने आई आरोपी ने अपनी पत्नी मुन्नी बाई यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए मालिकराम श्रीवास को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया था। जहाँ इलाज के दौरान बुधवार को मालिकराम की मृत्यु हो गई । वहीं थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि हत्या की वजह अवैध सम्बंध के चलते आरोपी ने हत्या किया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

Read More: Bijapur Latest Encounter: बस्तर के जंगलों में लेपटॉप लेकर घूम रहे हैं नक्सली.. खतरनाक LMG बरामद होने से सरकार भी हैरान, देखें माओवादियों का तिकड़म..

Lormi Crime News: पुलिस ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में होली के दिन आरोपी और मृतक के बीच जमकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी सुखचंद यादव को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक मालिकराम श्रीवास के बीच अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर वो उससे नाराज था। बीते दिनों 1 अप्रैल को मौका पाकर आरोपी ने लाठी से पीट-पीटकर मालिकराम को घायल कर दिया। जिसकी बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers