लोरमी: Fire broke out in a motorcycle showroom in Lormi लोरमी में बीती देर रात महेश मोटर्स के हीरो शो रुम में भीषण आग लग गई। इस घटना में पूरा शो रुम धू-धूकर जल गया। मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रात साढ़े 7 बजे शो रुम संचालक ने शो रुम बंद कर दिया था जिसके बाद अचानक रात 10 बजे के करीब शो रुम के अंदर से आसपास के लोगों ने आग की लपटे उठती देखी, जिसके बाद इसकी जानकारी शो रुम संचालक को दी गई।
वहीं आग लगनें की घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन औऱ बिजली विभाग की टीम पहुंच गई। लेकिन आग को बुझाने के लिए जिसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी वो सूचना के डेढ़ घंटे बाद भी नदारद थी,जिसके चलते आग शो रुम के एक हिस्से से फैलते हुए पुरे शो रुम को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान शो रुम के अंदर से लगभग 40 से अधिक तेज धमाके भी हुए। लगभग डेढ घंटे के इंतेजार के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगे़ड के आने पर आग बुझा गया,जिस जगह पर आग लगी है उससे महज 8 फीट की दूरी पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला का मकान है। ऐसे में समझा जा सकता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान से लगे होने के बाद भी फायर ब्रिगेड़ को पहुंचनें में इतना वक्त लगना किस तरह की लापरवाही की ओऱ इशारा कर रहा है।
Fire broke out in a motorcycle showroom in Lormi मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लगभग 65 नई मोटरसाइकिले, 40 पुरानी मोटरसाइकिले औऱ सर्विसिंग के लिए आयी हुई मोटरसाइकिले रखी हुई थी। इसके अलावा शोरुम में मौजूद सारे पार्टस भी जलकर राख हो गये। इस घटना में लगभग दो करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं घटना के बाद लोरमी-कवर्धा मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया था। देर रात तक सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे। फिलहाल इस घटना के पीछे वास्तविक कारणों का अभी तक पता नही चल सका है ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हुई होगी। वहीं अपने आंखो के सामने अपने शोरुम को जलते देखकर संचालक महेश कश्यप का रो-रोकर बुरा हाल है।
CG Naxal News: एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के…
2 hours ago