CG Crime News
बलौदाबाजार: CG Crime News चोरी और लूट के कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार अपराधी लूट और चोरी जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला बलौदाबाजार से सामने आया है। जहां एक शराब दुकान में दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की लूट हो गई। बताया जा रहा है बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मैनेजर से 20 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
CG Crime News जानकारी के अनुसार, मामला कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी का है। दरअसल, आज दोपहर कटगी स्थित शराब दुकान में मैनेजर रुपए लेकर पहुंचा हुआ था। उसके पीछे पीछे बाइक सवार नकाबपोश में आए हुए थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले मैनेजर से मारपीट की। जिसके बाद बंदूक दिखाकर नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही मैनेजर से भी घटना के संबंध में पूछताछ पुलिस कर रही है।