Lok Sabha Opinion Poll 2024 : MP-Chhattisgarh में क्या BJP क्लीन स्वीप कर पाएगी? IBC24 Mega Poll में देखें जवाब |

Lok Sabha Opinion Poll 2024 : MP-Chhattisgarh में क्या BJP क्लीन स्वीप कर पाएगी? IBC24 Mega Poll में देखें जवाब

Lok Sabha Opinion Poll 2024 : इसमें जनता ने जो जवाब दिया है वह काफी हैरान करने वाला है। इस सवाल के जवाब में जनता से जो उत्तर मिला है। उसमें 58 फीसदी जनता ने हां कहा है । जबकि 42 फीसदी जनता ने इसे नकार दिया है।

Edited By :   Modified Date:  March 16, 2024 / 09:21 PM IST, Published Date : March 16, 2024/9:20 pm IST

Lok Sabha Opinion Poll 2024  : रायपुर। देश में आज आम चुनावों का ऐलान हो गया है। देश में कुल 7 चरणों में मतदान होगा। जिसकी शुरूआत 19 अप्रैल से हो जाएगी। इसी बीच मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय चैनल आईबीसी24 आज आपको आम चुनाव का ओपिनियन पोल दिखा रहा है। बता दें कि आईबीसी24 ने यह सर्वे आनलाइन किया था। जिसका नतीजा हम आपको बता रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के इस सर्वे में हम आपको बताएंगे ​कि छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान हैं। तो आप नी​चे दिए लिंक में जाकर आईबीसी24 का मेगा पोल देख सकते हैं।

हमने जो पांच सवाल पूछे थे वह इस प्रकार हैं —

1. लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार ?

NDA
I.N.D.I.A
Other

2. प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पसंद ?

नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी
ममता बनर्जी
अरविन्द केजरीवाल

3. लोकसभा चुनाव के मुद्दे क्या होंगे?

राम मंदिर
परिवारवाद
विकास
महंगाई – बेरोजगारी
जातिगत जनगणना

4. NDA की सीटें 400 पार होगी?

हां
नहीं

5. MP-CG में बीजेपी क्लीन स्वीप कर पाएगी ?

हां — 50
नहीं — 42

इसमें जनता ने जो जवाब दिया है वह काफी हैरान करने वाला है। इस सवाल के जवाब में जनता से जो उत्तर मिला है। उसमें 58 फीसदी जनता ने हां कहा है । जबकि 42 फीसदी जनता ने इसे नकार दिया है।