रायपुर: Lohardih hatyakand कवर्धा जिले के लोहारडीह में हुए कचरू साहू की हत्या को लेकर अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है। हाल ही में पीड़ित परिवार की बच्ची ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर बच्ची डटकर सामना नहीं करती तो इंसाफ नहीं मिल पाता।
Lohardih hatyakand पूर्व सीएम के इस बयान को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। मंत्री शर्मा ने कहा कि यहीं पर भूपेश बघेल जी गलत कह रहे हैं। किसी के कहने पर कुछ नहीं हुआ है। मेने बच्चों से भी चर्चा की, आसपास के लोगों से भी बात की। बच्चे छोटे-छोटे अगर वह बोलेंगे तो उन पर क्या असर पड़ेगा उन्हें आगे वही रहना है। भूपेश बघेल बच्चों की आड पर राजनीति न करें। बच्ची को सिखा पढ़कर ऊंट पटांग बयान बाजी कांग्रेस करवा रही है।
Read More: Salman Khan Net Worth: क्या आप जानते हैं कि सलमान खान कितने करोड़ के मालिक है? जानिए….
आपको बता दें कि कर्वधा के लोहारीडीह में हुए हत्याकांड के मामले में पीड़ित परिवार ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित बेटी ने हाई कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे पिता के शरीर में चोट के निशान थे। मृतक शिव कुमार साहू का पूरा परिवार है, बावजूद छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके आठ साल के बेटे की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। बेटी को आंशका है कि पिता शिव प्रसाद साहू की हत्या की गई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मृत्यु बता रही है। पिता के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पीड़ित ने की थी। पीड़ित का कहना है पिता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए, जिससे उन्हें न्याय मिलेगा।