CG Hindi News: 30 मार्च से रायपुर-अभनपुर के बीच चलेंगी लोकल ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

CG Hindi News: 30 मार्च से रायपुर-अभनपुर के बीच चलेंगी लोकल ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 07:13 AM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 07:24 AM IST
CG Hindi News

CG Hindi News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 9 साल बाद, अभनपुर-रायपुर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत।
  • 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रेन को हरी झंडी।
  • ट्रेन का किराया केवल 10 रुपये रखा गया है।

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में सभा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अभनपुर से रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हर झंडी दिखाएंगे। ट्रेन अभनपुर से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और 5:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Read More: 5th and 8th results Online: कल शुक्रवार को जारी किये जायेंगे कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम, इस Link पर Click कर आप भी देख सकेंगे रिजल्ट

आपको बता दें कि 9 साल बाद, अभनपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। 31 मार्च से रायपुर और अभनपुर के बीच दो मेमू ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक मेमू ट्रेन सुबह और एक शाम को चलाई जाएगी। खास बात ये है कि इस ट्रेन का किराया केवल 10 रुपये होगा।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 0.92% की बड़ी गिरावट, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह – NSE:SUZLON, BSE:532667 

सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार के अनुसार, ये मेमू ट्रेन रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा:

पहली ट्रेन:

रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना

मंदिर हसौद: 9:18 बजे

सीबीडी: 9:32 बजे

केंद्री: 9:50 बजे

अभनपुर: 10:10 बजे

अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर

केंद्री: 10:28 बजे

सीबीडी: 10:42 बजे

मंदिर हसौद: 11 बजे

रायपुर: 11:45 बजे

दूसरी ट्रेन:

रायपुर से शाम 4:20 बजे रवाना

मंदिर हसौद: 4:39 बजे

सीबीडी: 4:52 बजे

केंद्री: 5:10 बजे

अभनपुर: 5:30 बजे

अभनपुर से 6:10 बजे रवाना होकर

केंद्री: 6:18 बजे

सीबीडी: 6:32 बजे

मंदिर हसौद: 6:45 बजे

रायपुर: 7:20 बजे

क्या 30 मार्च को अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे?

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभनपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

रायपुर और अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन का किराया कितना होगा?

मेमू ट्रेन का किराया केवल 10 रुपये रहेगा, जो यात्रियों के लिए एक किफायती विकल्प होगा।

अभनपुर से रायपुर तक मेमू ट्रेन का शेड्यूल क्या है?

पहली ट्रेन सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना होगी और दूसरी ट्रेन शाम 4:20 बजे। दोनों ट्रेनों का पूरा शेड्यूल ऊपर दिया गया है।