Police-Naxal Sukma Encounter Live Video
कांकेरः Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और कांकेर में गुरुवार को 2 बड़ी मुठभेड़ हुई। कांकेर में मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। अब मुठभेड़ का लाइव वीडियो भी सामने आय़ा है। इस वीडियों में जवान नक्सलियों को घेरते हुए फायरिंग करते दिख रहे हैं।
Kanker Naxal Encounter: दरअसल, छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। यहां भी 19 तारीख को DRG, बस्तर फाइटर्स , BSF के जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया था। 20 तारीख की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी थी। शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई। जब फायरिंग रुकी तो सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मौके से हथियार समेत अन्य नक्सल सामान बरामद किया गया।
कांकेर-नक्सलियों से कल हुई मुठभेड़ के दौरान फायरिंग का वीडियो आया सामने
नक्सलियों को घेरते हुए फायरिंग करते दिख रहे जवान
मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को जवानों ने किया था ढेर#Kanker #NaxalEncounter #Firing #EXCLUSIVE #CGNews #Chhattisgarh pic.twitter.com/kmFRP6oyAm
— IBC24 News (@IBC24News) March 21, 2025