Reported By: Amit Choubey
,कांकेरः Bear Attack Live Video छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले से पिता और बेटे की मौत हो गई। जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने दोबारा हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में वनपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। डिप्टी रेंजर पर हमले का वीडियो सोशल मीडिय़ा पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Bear Attack Live Video मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोरर वन परिक्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल का है। कुछ ग्रामीण लकड़ी इकट्ठा करने जंगल गए थे। इसी दौरान भालु ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। पास से गुजर रहे अन्य लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो आक्रोशित भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में पिता और बेटे की मौत हो गई। इसके बाद जब शव लेने के लिए वन विभाग के अन्य अधिकारी पहुंचे तो भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वनपाल नारायण यादव सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
भालू के हमले का वीडियो वायरल
https://t.co/eEReKvlT3r— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025