Liquor money is being used for public development, pension-jobs: Kawasi

शराब का पैसा जनता के विकास, पेंशन और नौकरी में काम आ रहा, किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए: मंत्री कवासी लखमा

शराब का पैसा जनता के विकास, पेंशन और नौकरी में काम आ रहा! Liquor money is being used for public development, pension-jobs: Kawasi Lakhma

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: March 24, 2022 11:26 pm IST

रायपुर: Liquor money is used for public development छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि शराबबंदी का फैसला सबकी राय के बाद लिया जाएगा, लेकिन बस्तर क्षेत्र में ये संभव नहीं है।

Read More: पंचायत का तालिबानी चेहरा, महिला को अर्धनग्न कर गर्म सलाखों से दागा 

Liquor money is used for public development दरअसल हाल ही में होली के त्योहार पर शराब बिक्री के आकंड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर शराब बिक्री का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। जानकारी के मुताबिक अकेले रायपुर जिले में होली पर तीन दिन में 18 करोड़ रुपए की शराब बिकी है। जबकि विभाग ने सिर्फ 12 करोड़ रुपए के शराब बिक्री का अनुमान लगाया था।

Read More: CSK की कप्तानी मिलते ही सामने आया रविंद्र जडेजा का बड़ा बयान, MS Dhoni को लेकर कही ये बड़ी बात

इसे लेकर लखमा का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन की शराब बिक्री की नीति हिंदुस्तान में सबसे अच्छी नीति है, जिस वजह से झारखंड ने इस नीति को अपनाया है, मध्यप्रदेश सरकार भी लगातार इस नीति के बारे में पूछ रही है। लखमा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छी चीजों से किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए, शराब का पैसा जनता के विकास, पेंशन और नौकरी में काम आ रहा है।

Read More: ‘लैला मजनूं की मजार’ जहां पूरी होती है प्रेमियों की मुराद, अब प्रशासन इसे बना रही पर्यटन स्थल