भिलाई : Bhupesh is on the path of Bulldozer Justice : देश में कई जगह आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यूपी, दिल्ली और मधयपदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। यूपी की तर्ज पर भिलाई में हुई इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
Bhupesh is on the path of Bulldozer Justice : दरअसल हत्या के आरोपी भाजपा नेता लोकेश पांडेय की 3 दुकानों पर पुलिस ने निगम से बुलडोज़र चलवाया। इस दौरान आरोपी के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बता दे कि शनिवार देर रात भिलाई में एक युवक की हत्या के मामले में भाजपा जिला महामंत्री लोकेश पांडेय का नाम सामने आया था।
यह भी पढ़े : सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, यहां चेक करें आज के दाम
Bhupesh is on the path of Bulldozer Justice : इसके बाद फरार लोकेश को खोजती जब पुलिस उसकी दुकानों पर पहुंची। पुलिस को लोकेश तो नही मिला लेकिन पुलिस की नज़र जगह जगह किये अतिक्रमण पर पड़ गई। जिसके बाद तुरन्त नगर निगम के अमले को बुलवा कर रामनगर रोड स्थित सभी तीन फ्लेक्स प्रिंटिंग की दुकानो पर एक एक कर करवाई की गई। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव का कहना है कि लोकेश पांडेय की दुकानों को सील करने की करवाई की गई है साथ ही वहां किये गए अतिक्रमण को नगरनिगम के माध्यम से हटाया गया है।