रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश में कुल 946 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 2169 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हो गई।
Read more : ‘रोज करती हूं पति के साथ Sex, मेरी मां ने दी थी ये नसीहत’ मॉडल और टीवी स्टार ने किया खुलासा
जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 946 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 8464 पर आ गया है। वहीं, प्रदेश में अब पॉजिटिविटी घटकर 2.51 प्रतिशत पर आ गई है।
Read more : टीम इंडिया ने 39 साल का सूखा किया खत्म, वेस्टइंडीज को 96 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 133
दुर्ग – 79
राजनांदगांव – 78
बालोद – 20
बेमेतरा – 18
कबीरधाम – 50
धमतरी – 35
बलौदाबाजार – 07
महासमुंद – 09
गरियाबंद – 16
बिलासपुर – 46
रायगढ़ – 61
कोरबा – 70
जांजगीर – 14
मुंगेली – 53
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 09
सरगुजा – 23
कोरिया – 16
सूरजपुर – 39
बलरामपुर – 24
जशपुर – 31
बस्तर – 24
कोंडागांव – 41
दंतेवाड़ा – 02
सुकमा – 00
कांकेर – 29
नारायणपुर – 14
बीजापुर – 05