Lakhs of jewelry and goods stolen in Khallari temple mahasamund

खल्लारी मंदिर में चोरो ने बोला धावा, माता को प्रणाम करने के बाद दो मुकुट समेत ले उड़े लाखों का सामान

Khallari temple mahasamund : जिसे इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां खल्लारी माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: November 4, 2022 3:11 pm IST

महासमुंद : Khallari temple mahasamund : जिसे इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां खल्लारी माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दो नकाबपोश चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Prophet Mohammad Controversial Case भाजपा से निष्कासित नेता नवीन जिंदल को बड़ी राहत, सभी केस दिल्ली स्थानांतरित और रद्द करने को लेकर कोर्ट ने कही ये बात

Khallari temple mahasamund : मिली जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश चोर मंदिर में पहुंचे और पहले भगवान को प्रणाम किया। इसके बाद चोरों ने मंदिर से दो मुकुट, दान पेटी समेत दो चरण पादुका, दो क्षत्र, करधन, पायल, बिछिया पर हाथ साफ़ कर दिया। मालमे की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें