कोरिया। जिले का पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने खुद के एक भवन को तरस रहा है। विकास के तमाम दावे किए जाते हो पर पिछले पच्चीस सालों में एसपी कार्यालय का एक भवन नहीं बन पाया है। पच्चीस मई उन्नीस सौ अंठानबे को सरगुजा से अलग होकर कोरिया जिला अस्तित्व में आया था। तबसे यहां एसपी कार्यालय का भवन उन्नीस सौ इकतीस में बने रियासतकालीन भवन में संचालित हो रहा है।
जगह की कमी और जर्जर हो चुके इस भवन में यहां पदस्थ कर्मचारी किसी तरह काम करते है । भवन के जर्जर होने के कारण यहां इन दिनों सीलिंग के रेनोवेशन का काम भी चल रहा है। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें