कोरिया। Koria News: जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम सड़कों पर निकल रही है। टीम के द्वारा पिछले चार दिनों से कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों को समझाइश देने के बाद अब पुलिस प्रशासन और नगरपालिका का अमला चालानी कार्रवाई कर रहा है। व्यापारिक नगरी मनेन्द्रगढ़ में मुख्य बाजार के मार्गो की स्तिथि पूरी तरह बेतरतीब हो चली है । लोग सड़क पर गाड़ियों को यहां वहां खड़ी कर देते हैं। साथ ही दुकानदार सड़क पर दुकान भी लगा रहे हैं जिससे यातायात व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है और लोगों को परेशानी हो रही है।
Koria News: वहीं मनेन्द्रगढ़ में यातायात पुलिस बल नहीं होने के कारण समस्या बढ़ गई थी जिसे देखते हुए अब पुलिस प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रमुख चौक चौराहों मार्गो में कार्रवाई कर रही है सामान को जब्त भी किया जा रहा है। इसके सात ही लोगों के द्वारा भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।