कोरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगे। जिसके अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्ररित किया जाएगा तथा निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। माह जून 2023 में स्वीप गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमिक मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप संकल्प व रैली, 16 जून शाला प्रवेशोत्सव के दिन जिले के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में न्यू वोटरों को चिन्हांकित कर ईपिक के साथ तिलक लगाकर सम्मान किया जाएगा, वहीं 21 जून विश्व योग दिवस के दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में न्यू वोटर का चिन्हांकन कर ईपिक के साथ न्यू वोटर कार्यक्रम के तहत मतदान से अवगत कराया जाएगा।