Reported By: Satish gupta
,मनेन्द्रगढ़: CG Hindi News प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दो दिन पहले मनेंद्रगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मनेंद्रगढ़ में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया और कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं, मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को लाई गई पनीर की क्वालिटी खराब मिली। मामला सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं, पनीर की जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजा गया है।
CG Hindi News मिली जानकारी के अनुसार श्याम बिहारी जायसवाल के दौरे के दौरान उनके लिए खाने में पनीर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जब पनीर को काटा गया तो खराब निकला। हालांकि खराब पनीर स्वास्थ्य मंत्री को परोसी नहीं गई। बताया गया कि खराब पनीर श्रीराम डेयरी से लाई गई थी।
वहीं, मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद श्रीराम डेयरी से पनीर और दही का नमूना जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। कहा जा रहा है कि श्रीराम डेयरी में अरारोड मिलाकर पनीर बनाया जाता है।