Soldier committed suicide: कोरबा में जवान ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड.. SECL और पुलिस के अफसर मौके पर

Soldier committed suicide in Korba सूचना मिलने पर एसइसीएल के अधिकारी और पुलिस के अफसर मौके पर पहुँच गए। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 12:11 AM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 12:13 AM IST

Soldier committed suicide in Korba: कोरबा : प्रदेश की उर्जाधानी कोरबा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक़ यहाँ के खदान इलाके में सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा के एक जवान ने खुद की रायफल से सेल्फ शूट कर लिया है। इस कोशिश में जवान की मौत हो गई है।

Robbery in a filmy style: फ़िल्मी अंदाज में पटवारी के घर लूटपाट.. सर्वे करने आये थे महिला-पुरुष.. बन्दूक की नोक पर ले उड़े नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर

Soldier committed suicide in Korba: बताया जा रहा है कि जवान ने मौत से पहले 10 राउंड फायर किया था। फिलहाल जवान के सुसाइड से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल हैं। सूचना मिलने पर एसइसीएल के अधिकारी और पुलिस के अफसर मौके पर पहुँच गए। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp