छत्तीसगढ़ में भी SDM Jyoti Maurya जैसा केस, पति ने पढ़ा लिखाकर बनाया शिक्षिका, अब बनी आशिक के बच्चे की अम्मा

छत्तीसगढ़ में भी SDM Jyoti Maurya जैसा केस, पति ने पढ़ा लिखाकर बनाया शिक्षिका! SDM Jyoti Maurya Like Case in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 09:55 AM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 09:55 AM IST

कोरबा: SDM Jyoti Maurya Like Case in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से यूपी से जुड़ा ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है, जहां भारत एलुमिनियम प्लांट संयंत्र में ठेका मजदूर के तौर पर काम करने वाले शांति कुमार कश्यप से उसकी पत्नी अलग हो गई। कश्यप ने जानकारी दी कि विवाह के बाद पत्नी का जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के साथ आगे की शिक्षा से लेकर नौकरी तक की व्यवस्था कराई, लेकिन शिक्षिका की नौकरी मिलने के बाद पति को छोड़ दिया। अपनी दास्तां बताने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

Read More: धान खरीदी की सच्चाई जानने गांव-गांव पहुंच रहे भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव में होगा कितना फायदा?

SDM Jyoti Maurya Like Case in Chhattisgarh शांति कश्यप के मुताबिक विवाह के बाद पत्नी का जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के साथ आगे की शिक्षा से लेकर नौकरी तक की व्यवस्था कराई गई, जिसका यह हश्र हुआ। भारत एलुमिनियम प्लांट संयंत्र में ठेका मजदूर के तौर पर कश्यप काम करते हैं और यहां से मिलने वाली राशि से परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि साइट पर काम करने वाले शांति लाल साहू के साथ पत्नी का संपर्क होने के बाद स्थितियां बिगड़ गई। अब उसके तिलकेजा में होने की जानकारी है।

Read More: राजधानी रायपुर में होगा कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं कि मामले को सुलझाने के लिए कोशिश नहीं की गई। लेकिन पत्नी के घर के लोगों ने उल्टे संध्या करना शुरू कर दिया और इसकी शिकायत कर दी, जिस पर परिवार परामर्श केंद्र में पेश भी होना पड़ा। अपनी दास्तां बताने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे शांति कुमार कश्यप ने बताया कि बिना तलाक और अगली कार्रवाई के पत्नी उससे अलग है और इस बीच 1 पुत्र के जन्म लेने की खबर मिली है जो अपने आप में हैरानी वाली बात है। पत्नी को फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाला पति इस घटनाक्रम उसे काफी दुखी है । वह चाहता है कि हालात पहले जैसे ही होने चाहिए ताकि इस तरह की हरकत करने वालों को सबक मिले।

Read More: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को फिर आएंगे मध्य प्रदेश, सभी समितियों को दिए गए खास निर्देश 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक