Korba Crime News: पुलिस ने साल 2018 के तुलना में 75 गुना अधिक नगदी और सोने चांदी के जेवरात किए जब्त, 1801 बदमाशों पर की गई कार्रवाई

Korba Crime News: पुलिस ने साल 2018 के तुलना में 75 गुना अधिक नगदी और सोने चांदी के जेवरात किए जब्त, 1801 बदमाशों पर की गई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 06:13 PM IST

धीरज दुबे, कोरबा:

Korba Crime News: इस बार के चुनाव में पुलिस कुछ ज्यादा ही सख्त नजर आई यही वजह है कि पुलिस ने साल 2018 के तुलना में 75 गुना अधिक नगदी और सोने चांदी के जेवरात जब्त किए है। वहीं 1801 बदमाशों पर कारवाई की गई है। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने प्रभार संभालते ही कोरबा, रामपुर, कटघोरा व पाली तानाखार में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बात कही थी। अपनी पहली ही बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मातहत अधिकारियों से चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने बैठक उपरांत असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगाम कसने के अलावा सघन जांच अभियान चलाने, कैश फ्लो रोकने वाहन जांच करने व क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। आचार संहिता लगने के बाद से जांच अभियान शुरू हुई जो चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने तक जारी रही। इस दौरान दीपका, कुसमुंडा, कटघोरा, बांगो, उरगा, मानिकपुर, सीएसईबी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

Read More: SBI CBO Recruitment 2023: SBI ने 5 हजार से ज्यादा ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया से लेकर शुल्क तक सब कुछ जानें यहां 

80 लाख से अधिक के जेवर किए जब्त

यदि आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान महज एक लाख रूपए जब्त किए गए थे। यह आंकड़ा वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव में 75 गुना से अधिक जा पहुंचा। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो पहिया, चार पहिया सवारों के अलावा पैदल जा रहे लोगों से 75 लाख रूपए नगदी बरामद किए गए। इसके अलावा 80 लाख रूपए से अधिक कीमती सोने चांदी के जेवर जब्त हुए हैं। खास बात तो यह है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस के अफसर व जवानों ने पूरी ताकत झोंक दी। वे लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे। पुलिस होटल, ढाबों में तलाशी लेती रही। पुलिस की टीम मतदान के दिन भी सक्रिय रही। जिसके सुखद परिणाम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने के रूप में सामने आया।

Read More: Khargone News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, भ्रष्टाचार अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

इतने किलो गांजा किया जब्त

यदि एक दो स्थानों पर हुई मामूली नोंकझोंक को छोड़ दें तो कहीं भी चुनाव के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई है, जिसे आने वाले दिनों के लिए बेहतर संकेत माना जा रहा है। जिले के तमाम थाना चौकी क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशे के सौदागरों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने चुनाव संपन्न होने तक 1 हजार 940 लीटर शराब के अलावा तीन किलो गांजा बरामद किया है। वहीं भारी मात्रा में नशीली दवा भी जब्त किया गया। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला गया। परिणामस्वरूप मतदान के दिन भी बूथ और उसके आसपास नशेड़ी किस्म के लोग नजर नहीं आए। विधानसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व किसी तरह से उत्पात न मचा सकें। इसके लिए पुलिस ने आचार संहिता लगते ही धरपकड़ अभियान शुरू कर दी थी।

Read More: 5 दिन बाद शुरू होगा इन 3 ​राशि वालों के अच्छे दिन, पैसे की समस्याओं से मिलेगी निजात और होंगे मालामाल

Korba Crime News: इस अभियान के तहत वारंटियों के अलावा गुंडा, बदमाश, नशे की हालत में उपद्रव करने वालों के अलावा शांतिभंग होने के अंदेशे पर 1 हजार 801 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जबकि छह बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई। कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार रखने वालों को पहले ही ताकिद कर दी गई थी। फलस्वरूप विभिन्न थाना चौकियों में कुल 270 लोगों ने अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए हैं। दूसरी ओर अवैध रूप से चाकू सहित अन्य हथियार लेकर घुमने अथवा पास रखे होने की सूचना पर धरपकड़ गई। ऐसे 13 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp