Korba Road Accident News: कोरबा में फिर सामने आया रफ़्तार का कहर.. मनाली से छुट्टी मनाकर लौट रही युवतियों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ पूरा हादसा

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 07:50 PM IST

Korba Road Accident News: कोरबा: कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बिलासपुर से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

Read More: Maharashtra minister Dhananjay Munde: महाराष्ट्र के मंत्री के सहयोगी को 14 दिन की जेल, दो करोड़ की जबरन वसूली का मामला

मनाली से लौट रहे थे घूमकर

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।

पाली थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

Korba Road Accident News: यह दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिपोजल फैक्ट्री के नजदीक हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की वजह जानने के लिए गाड़ी का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

Read Also: Nitish Reddy visits Tirupati Temple: तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे नीतीश कुमार रेड्डी, घुटनों के बल चढ़े सीढ़ियां, देखें वीडियो 

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp