Korba Road Accident News : कोरबा: पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद उर्जाधानी कोरबा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कारण आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं में आम लोग और पैदल यात्री अपनी जान गंवा रहे हैं।
Read More : Bihar Board 12th Result 2025 : आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस लिंक पर अपना परिणाम देख सकेंगे छात्र
ताजा मामला कोरबा-चांपा मार्ग का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक निजी सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Korba Road Accident News : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लैंको पताड़ी के पास स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया।
फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में यातायात सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।