कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक एटीएम को लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। (Korba me ATM Lootne ki Koshish) मामला पाली थाना इलाके के पोंड़ी ग्राम की हैं। पुलिस ने वीडियों के आधार पर अब लूटेरे की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही हैं। यहाँ पोंड़ी के बस स्टैंड में यूनियन बैंक का एटीएम स्थापित हैं. कैमरे में नजर आ रहा है कि तीन लुटेरे चेहरे पर गमछा लपेटे हुए और लगातार मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे है। हालाँकि वह अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हुआ और वापसी लौट गया। पुलिस ने बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश और खोजबीन शुरू कर दी हैं।
यहां चार दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान
पिछले कुछ वक्त से देखा गया हैं कि लूटपाट की नियत से बैंक के एटीएम को निशाना बनाया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं इन एटीएम में सुरक्षा उपायों की कमी। ज्यादातर एटीएम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं होती जबकि एंट्रेस के लिए दरवाजा भी मैनुअल होता हैं। (Korba me ATM Lootne ki Koshish) जिसकी वजह से कोई भी आसानी से मशीन तक पहुँच जाता है। वही सुरक्षा गार्ड नहीं होने से वे मशीनों को आसानी से नुकसान पहुंचाकर वापिस लौट जाते हैं। पूर्व में पुलिस ने बैंक मैनेजरों के साथ हुई बैठक में इस बात के सख्त निर्देश दिए थे की एटीएम में सुरक्षा के उपाय बढ़ाए जाएँ जबकि संवेदनशील जगहों पर स्थापित एटीएम में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएँ।
धीरज दुबे IBC24 कोरबा