Mahua liquor factory demolished in Korba

Korba Latest Crime News: कच्ची महुआ शराब की पूरी फैक्ट्री ध्वस्त.. कोरबा पुलिस की कार्रवाई से मचा शराबियों में हड़कंप, देखें तस्वीरें..

उरगा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर 93 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन जब्त किया है।

Edited By :   |  

Reported By: dhiraj dubay

Modified Date: September 9, 2024 / 08:11 PM IST
,
Published Date: September 9, 2024 8:11 pm IST

Mahua liquor factory demolished in Korba : कोरबा: जिले में कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्यवाहीं के एसपी के निर्देश के बाद उरगा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर 93 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

IAS Transfer Full List 2024: प्रदेश के 29 IAS अफसरों का ट्रांसफर.. बदले गये दर्जनों जिलों के पंचायत CEO और अनुभाग के SDM, देखें पूरी लिस्ट

Korba Latest Crime News and Updates in Hindi

Mahua liquor factory demolished in Korba उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम तरदा नदी के पास कच्ची महुआ शराब बना कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम छापे मारी कर अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। घटना स्थल से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण चुल्हा व सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं 08 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 बड़ी डेजकी 20 ली. क्षमता वाली, 01 छोटी डेजकी 10 लीटर क्षमता वाली को जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

Bank Interest Rate Hikes: कर्जदारों पर बैंकों की दोहरी मार… अब इस बैंक ने ब्याज दरों में की भारी बढ़ोतरी, जानें कितनी देनी होगी EMI

शहर में भी कार्रवाई

Mahua liquor factory demolished in Korba : एक अन्य मामले में मुखबिर सुचना के आधार पर ग्राम भैसमा मे कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी गोविन्दा नायक निवासी मोतीसागर कोरबा से एक प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ प्लास्टिक की थैली में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त आरोपी पर आबकारी एक्ट मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers