Reported By: dhiraj dubay
,Mahua liquor factory demolished in Korba : कोरबा: जिले में कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्यवाहीं के एसपी के निर्देश के बाद उरगा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर 93 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Mahua liquor factory demolished in Korba उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम तरदा नदी के पास कच्ची महुआ शराब बना कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम छापे मारी कर अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। घटना स्थल से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण चुल्हा व सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं 08 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 बड़ी डेजकी 20 ली. क्षमता वाली, 01 छोटी डेजकी 10 लीटर क्षमता वाली को जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
Mahua liquor factory demolished in Korba : एक अन्य मामले में मुखबिर सुचना के आधार पर ग्राम भैसमा मे कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी गोविन्दा नायक निवासी मोतीसागर कोरबा से एक प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ प्लास्टिक की थैली में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त आरोपी पर आबकारी एक्ट मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Follow us on your favorite platform: