Katghora Wall collapsed Incident: दीवार में दफ़न हुई दो जिंदगियां.. भरभराकर गिरी तो 2 मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत, जानें हादसे की वजह

पुलिस और प्रशासन इस पूरे हादसे की जांच में जुट गया है। यह देखा जा रहा है कि निर्माणाधीन राइस मिल में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 05:31 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 05:34 PM IST
Katghora Wall collapsed Incident

Katghora Wall collapsed Incident || Image- Ktg Confession Website

HIGHLIGHTS
  • कोरबा में दीवार गिरने से हादसा – तेज आंधी-बारिश में निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत।
  • छह मजदूर गंभीर रूप से घायल – स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
  • प्रशासन जांच में जुटा – हादसे में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई या नहीं, इसकी जांच जारी।

Katghora Wall collapsed Incident : कोरबा: समूचे राज्य में अचानक आए मौसम परिवर्तन ने आम लोगों के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी हैं। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहीं, कोरबा जिले के कटघोरा में इस बदले मौसम ने एक बड़ा हादसा भी कर दिया, जिसमें दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More: CM Yogi Big Statement: ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो..’ अयोध्या दौरे पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों कही ये बात

कैसे हुआ हादसा?

कटघोरा नगर में शाम के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई, जिससे लखनपुर बरभाटा में न्यू वैष्णवी राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई।

कटघोरा में राइस मिल की दीवार गिरी

Katghora Wall collapsed Incident : घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

Read Also: IPL 2025 New Rules: सलाइवा से हटाया बैन, वाइड बॉल के लिए हॉक आई, IPL 2025 में इन बड़े नियमों में हुआ बदलाव, आप भी जानें यहां

फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस पूरे हादसे की जांच में जुट गया है। यह देखा जा रहा है कि निर्माणाधीन राइस मिल में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। मौसम के इस बदले मिजाज से राज्य के कई हिस्सों में नुकसान की खबरें आ रही हैं, जिससे प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

कटघोरा में हादसा कैसे हुआ?

तेज आंधी और बारिश के कारण न्यू वैष्णवी राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिर गई।

हादसे में कितने लोग प्रभावित हुए?

दो मजदूरों की मौत हुई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रशासन क्या कार्रवाई कर रहा है?

पुलिस और प्रशासन जांच कर रहे हैं कि निर्माणाधीन मिल में सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं।