Katghora Police Meeting: नशे के अवैध कारोबार पर लगाम का फरमान.. SP के निर्देश पर TI की दवा कारोबारियों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश | Katghora Police Meeting

Katghora Police Meeting: नशे के अवैध कारोबार पर लगाम का फरमान.. SP के निर्देश पर TI की दवा कारोबारियों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश

Edited By :   Modified Date:  January 11, 2024 / 12:57 PM IST, Published Date : January 11, 2024/12:46 pm IST

कोरबा: प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम किया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण के लिए भाजपा सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। इसके लिए पुलिसिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा। अंतरराज्यीय अपराधियों व तस्कर गिरोह पर अंकुश लगाने, नशा और उसके काले कारोबार के लिए प्रदेश सरकार एक अलग सेल बनाकर काम करेगी, जो इस काम को पूरी दक्षता से देखेगा। सीमावर्ती इलाकों से भी इस तरह की तस्करी होती है। प्रदेश सरकार की कोशिश होगी कि इस कारोबार में लगी पूरी चेन को ही नेस्त-ओ-नाबूद करें। सख्ती से कार्रवाई की जाए, जड़-मूल से ही इसे खत्म कर दिया जाए।

CG Ayodhya Darshan News: बिना खर्च कर पाएंगे रामलला के दर्शन.. इन जिलों से अयोध्या रवाना होगी ट्रेन, एक रात काशी में भी

जाहिर हैं होम मिनिस्टर के इस दावे का असर भी अब जिलों में नजर आने लगा हैं। यही वजह है कि एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं कि उनके इलाके में किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार न फले-फूले यह सुनिश्चित हो।

Congress On Ram Mandir: बुलावा ठुकराने पर BJP का तीखा हमला.. कहा ‘कांग्रेस के नेता सीजनल हिन्दू, पं. जवाहरलाल भी अयोध्या नहीं गए कभी’..

कोरबा एसपी के इसी निर्देश पर कटघोरा के थाना प्रभारी ने नगर में संचालित दवा दुकानों के संचालकों के साथ बैठक करते हुए उनसे नशे के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के अभियान को सफल बनाने की अपील की। प्रभारी तेज कुमार यादव ने कहा कि ऐसी दवाई जो नशा के लिए उपयोग में लाई जाती है उन दवाओं को बगैर डाक्टर के पर्ची के लोंगो को न बेची जाए। साथ ही इन दवाओं को ज्यादा खरीदने वाले उन लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दे ताकि ऐसे उपभोक्ताओं के बारे में पता किया जा सके कि कही उनके द्वारा इन दवा का गलत उपयोग तो नही किया जा रहा है। पुलिस की इस अवैध नशे के खिलाफ मुहिम में संचालको द्वारा पूरा सहयोग करने के लिये सहमति जताई गई है।

जिला मुख्यालय में भी मीटिंग

एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के दवाई दुकान के संचालक एवं फ़ार्मासिस्ट का मीटिंग लिया गया।

धीरज दुबे IBC24

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे