IAS पर उनकी ही पत्नी ने लगाए अप्राकृतिक यौन शोषण समेत प्रताड़ना के आरोप, कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश
IAS was accused of harassment including unnatural sexual abuse: संदीप कुमार झा तेलंगाना कैडर के IAS हैं। शिकायत के बाद इस मामले में कोरबा कोर्ट ने कलेक्अर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं।
Edited By
:
Dr.Anil Shukla
Modified Date:
June 10, 2023 / 12:06 AM IST
,
Published Date:
June 10, 2023 12:05 am IST
IAS was accused of harassment including unnatural sexual abuse
IAS was accused of harassment including unnatural sexual abuse कोरबा। IAS संदीप कुमार झा पर उनकी ही पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पीड़िता ने अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। बता दें कि संदीप कुमार झा तेलंगाना कैडर के IAS हैं। शिकायत के बाद इस मामले में कोरबा कोर्ट ने कलेक्अर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं।
read more: दमोह के गंगा जमना स्कूल को लेकर रोज हो रहे खुलासे पर खुलासे, ओवैसी के बयान से आया सियासी उबाल