कोरबा: कटघोरा प्रवास पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मदनपुर क्षेत्र के कोल ब्लॉक प्रभावित ग्रामों के सरपंचों ने कटघोरा रेस्ट हाउस में मुलाकात की और विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत को ज्ञापन सौंपा. प्रभावितो ने मदनपुर क्षेत्र में कॉल ब्लॉक नही खोलने को लेकर को लेकर जो छत्तीसगढ़ सरकार ने जो मौखिक आश्वासन दिया है तथा राजनीतिक प्रस्ताव भी विधानसभा में पारित हुआ है, उसे लेकर उनसे लिखित आश्वासन की मांग की, ताकि क्षेत्र के ग्रामीण निश्चिंत होकर अपना कार्य कर सके।
नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक, बेखौफ होकर सड़कों पर करते हैं खतरनाक स्टंट…देखें Video
सभी ग्रामीण चाहते है कि किसी भी स्थिति में यहां कोल ब्लॉक न खुले। सरपंचों ने बताया कि यह आंदोलन पिछले 500 दिनों से चालू है। ग्रामीणों की मांग है कि न केवल इस अधिसूचना को रद्द की जाए, बल्कि सम्पूर्ण हसदेव अरण्य क्षेत्र को बचाने प्रस्तावित को परसा, मदनपुर साउथ, पतुरिया गिदमुड़ी एवं केते एक्सटेंशन कोल ब्लॉक जिन्हें राज्य सरकारों की कम्पनियों को आवंटित किया गया हैं उन्हें निरस्त किया जाए। उन्होंने डॉ महंत से वन अधिकार पट्टे के लंबित मामलों का जल्द निराकरण कर उन्हें वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग की।
धीरज दुबे