Flora Max Korba Latest News: महिलाओं को धमकाता था फाइनेंस बैंक का वसूली एजेंट.. जिले के 6 थानों में FIR, 5 बैंक भी सील..

स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेण्ट प्रताप रूद्र शरण पिता अमृतलाल धीवर, उम्र 22 साल, निवासी सरखों बैगापारा चौकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 12:13 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 12:13 AM IST

Flora Max Korba Latest News : कोरबा: जिले की कुछ महिलाओं की शिकायत थी कि उन्होंने फ्लोरा माइक्रोफाइनेंस सहित अन्य से ऋण लिया है। इस दौरान कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित करते हैं

Read More: CG Nagriya Nikay Election 2025: कांग्रेस ने तय किया टिकट वितरण और दावेदारी का फार्मूला.. पार्षद के लिए ब्लॉक तो अध्यक्ष पद के लिए यहां करना होगा आवेदन..

इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर आज जिले में अलग-अलग थाने में माइक्रो फइनेंस के रिकवरी एजेंट के विरूद्ध छह एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस थाना कटघोरा, उरगा और करतला में प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा विवेचना किया जा रहा है। इसी तरह कटघोरा एसडीएम ने बताया कि वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच के संबंध में अनुविभाग कटघोरा, जिला – कोरबा में संचालित माईक्रोफाईनेंस कंपनी क्रमशः एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक के कार्यालय को दल-बल के साथ सील किया गया।

Read Also: CG Panchayat Election 2025: निकाय के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर.. सौरभ सिंह की अगुवाई में गठित की 19 सदस्यों वाली प्रांतीय टीम..

Flora Max Korba Latest News: स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेण्ट प्रताप रूद्र शरण पिता अमृतलाल धीवर, उम्र 22 साल, निवासी सरखों बैगापारा चौकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की पूर्ण सम्भावना थी, पुलिस के पास इन्हें गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर इन्हे जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त सभी प्रकरणों में विधिवत कार्यवाही जारी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp