Flora Max Chit Fund Company Korba News: कोरबा: फ्लोरामैक्स चिटफण्ड कंपनी को लेकर मची सियासत के बीच राज्य के श्रम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट का जवाब दिया है। अपने रिप्लाई में मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल के लिए ‘ठगेश’ शब्द का भी इस्तेमाल किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने एक पत्र को भी शामिल किया है।
मंत्री लखनलाल देवांगन ने लिखा, ‘ठगेश भूपेश बघेल जी ये विष्णुदेव जी की सुशासन की सरकार है, आपके कार्यकाल में शुरू हुई फ्लोरा मैक्स कम्पनी पर हमनें ताला लगवाया है, मुख्य सरगना के साथ 12 लोग आज जेल मे हैं, आप जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं वह फ्लोरा मैक्स के शुभारम्भ की नहीं उत्कर्ष बैंक के वर्षगांठ अवसर की है।’
ठगेश भूपेश बघेल जी ये विष्णुदेव जी की सुशासन की सरकार है, आपके कार्यकाल में शुरू हुई फ्लोरा मैक्स कम्पनी पर हमनें ताला लगवाया है, मुख्य सरगना के साथ 12 लोग आज जेल मे हैं, आप जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं वह फ्लोरा मैक्स के शुभारम्भ की नहीं उत्कर्ष बैंक के वर्षगांठ अवसर की है।।।… https://t.co/NcCXDCunA6 pic.twitter.com/PKTC5tgkEn
— लखन लाल देवांगन (मोदी का परिवार) (@LakhanLalDewan1) January 13, 2025
Flora Max Chit Fund Company Korba News: इस ‘पहले भूपेश बघेल ने फ्लोरामैक्स चिटफंड कंपनी के मामले पर भाजपा और उनके नेताओं पर निशाना साधा था। भूपेश ने एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए दावा किया था कि, “ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है। इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है। पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था। लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है।”
ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है।
इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है।
पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था।… pic.twitter.com/i3n4huGefq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 13, 2025
गौरतलब है कि, कोरबा और आसपास के इलाकों में एक चिटफंड कंपनी फ्लोरामैक्स ने बड़े पैमाने पर महिलाओं का विश्वास जीतते हुए उनके नाम पर बैंको से ऋण पास कराये है। वही लोन देने वाले बैंक ठगी का शिकार हुई महिलाओं में बैंक वसूली और किश्त अदा करने का दबाव बना रही है। ठगी की शिकार हुई महिलायें कोरबा में जिलाधीश कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर ऋण माफ़ कराये जाने की मांग पर अड़ी हुई है। दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। कंपनी की संपत्ति को कुर्क भी किया जाएगा।