विशाखापट्टनम: Korba Express me Lagi Aag भारतीय रेलवे के अथक प्रयासों के बाद भी रेल हादसों में कमी आने के बजाए दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ट्रेन एक्सीडेंट की इस कड़ी में खबर आ रही है कि कोरबा से तिरुमाला के बीच चलने वाली कोरबा एक्सप्रेस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये घटना विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन में हुई।
Korba Express me Lagi Aag मिली जानकारी के अनुसार कोरबा एक्सप्रेस रविवार सुबह 10 बजे विशाखापट्टनम पहुंची। ट्रेन विशाखापट्टनम के 4 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची थी कि अचानक ट्रेन की बोगियों में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग कल लपटें दिखाई देने लगी। गनीमत ये है कि इस घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।
रेलवे अधिकारियों ने शुरू में पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह जल गई, जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं हैं। गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।