Wife accuses IAS husband of dowry harassment and unnatural acts

Korba news: नवब्याहता पत्नी ने IAS पति पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो ली न्यायालय की शरण, फिर..

नवब्याहता पत्नी ने IAS पति पर लगाए गंभीर आरोप FIR against IAS officer on charges of dowry harassment and unnatural acts from wife

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2023 / 11:37 AM IST, Published Date : June 10, 2023/11:37 am IST

Wife accuses IAS husband of dowry harassment and unnatural acts

कोरबा। निवासी नवब्याहता ने अपने आईएएस पति के विरूद्ध काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना और एसपी स्तर पर सुनवाई नहीं होने से व्यथित होकर पीडि़ता ने न्यायालय की शरण ली। पीडि़ता के द्वारा दायर किए गए परिवाद एवं अधिवक्ता शिवनारायण सोनी के द्वारा प्रस्तुत किए गए न्याय दृष्टांतों के आधार पर न्यायाधीश ने नवब्याहता के आईएएस पति के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा एवं अप्राकृतिक कृत्य के अपराध में FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Read More: दोस्त ने दोस्ती को किया कलंकित.. उधार के पैसे मांगने पर टंगिया से किया वार, फिर भी नहीं भरा मन तो…

तेलंगाना कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार झा का मूल निवास दरभंगा बिहार है। कोरबा निवासी युवती के साथ विवाह 21 नवंबर 2021 को मूल निवास दरभंगा में संपन्न हुआ था। विवाह में वधु पक्ष के द्वारा 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन इसके बाद भी ससुराली जन खुश नहीं हुए। आरोप है कि पीडि़ता के साथ बलपूर्वक अप्राकृतिक कृत्य किया गया एवं मारपीट भी की जाती रही।

Read More: शौक पूरा करने दो नाबालिगों ने किया ऐसा कांड, देखकर खिसक गई परिजनों के पैरों तले जमीन 

पीडि़ता द्वारा कहीं से भी न्याय न मिलने पर न्यायालय की शरण ली गई। न्यायालय में पीडि़ता की ओर से अधिवक्ता शिवनारायण सोनी द्वारा प्रस्तुत तथ्यों व न्याय दृष्टांतों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सूर्यवंशी ने आवेदन स्वीकार करते हुए संदीप कुमार झा के विरूद्ध धारा 498 क, 377 भादवि के तहत प्रथम सूचना दर्ज करने एवं शीघ्र जांच कार्यवाही कर अंतिम प्रतिवेदन पेश करने सिविल लाइन थाना को आदेशित किया है। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें