कोरबा : Bodhram Kanwar Road Accident : कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर शनिवार रात वे वापस लौट रहे थे, तभी चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोरगा चौकी पुलिस के मुताबिक, केंदई गांव में गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। घटना में बोधराम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं।
Bodhram Kanwar Road Accident कोरबा के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे बोधराम कंवर एक सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसे के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें दो और लोगों को गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर के बेटे पुरुषोत्तम कंवर सहित स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया । हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी। बता दें कि बोधराम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे है और छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में प्रसिद्ध है। इधर हादसे के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
कटघोरा के पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर जी के वाहन के महाकुंभ से लौटते समय कोरबा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से उनके एवं दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रभु श्रीराम से श्री बोधराम कंवर जी सहित दो अन्य लोगों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 26, 2025