Bee attack in korba: उर्जाधानी कोरबा जिले में मधुमक्खियों का कहर टूटा हैं। बालकोनगर थाना इलाके में मधुमक्खियों के झुण्ड ने लोगो पर हमला कर दिया। इस हमले में छह से ज्यादा गंभीर तौर पर घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। उपचार जारी हैं। Bee attack in korba
दर्दनाक हादसा, गहरे खाई में जा समाई सवारी बस, 17 सवारों की मौत, 26 से ज्यादा घायल
राजिम : आरंग में भीषण हादसा, सवारी बस और टेंकर के बीच जोरदार भिड़ंत, 9 यात्री गंभीर तौर पर जख्मी