Reported By: dhiraj dubay
,Auto driver returned bag full of silver jewelery in Korba
कोरबा: जिला ऑटो संघ इन दिनों अपने द्वारा किए गए नेक कार्यों के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है। संघ के ऑटो चालक इन दिनों अपनी ईमानदारी के मिशाल पेश कर रहे है, (Auto driver returned bag full of silver jewelery in Korba) जिससे संघ की चौतरफा तारीफ हो रही है। एक बार फिर से एक ऑटो चालक ने चांदी के जेवरातों से भर थैला उसकी वास्तविक हकदार को लौटा दिया। दरअसल भैसमा से बुधवारी लौट रही महिला का थैला ऑटो में छूट गया था, जिसे संघ के कार्यालय में महिला को बुलवाकर वापस किया गया।
जिला ऑटो संघ ने चांदी के जेवरातों से भरा थैला उसके वास्तविक हकदार को वापस लौटा दिया। बताया गया कि बुधवारी वापसी के दौरान महिला गायत्री बरेठ का थैला ऑटो में ही छूट गया था, जिसमें महिला ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए गहने बनवाए थे। थैला गुमने के बाद महिला काफी परेशान हो गई थी। (Auto driver returned bag full of silver jewelery in Korba) अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद जब उसे सफलता नहीं मिली तब वह सीधे ऑटो संघ के कार्यालय पहुंची जहां संघ ने महिला को उसका गहनों से भरा थैला लौटा दिया।