Korba News: पिकनिक मनाने गए डेम में फंसे 6 लोग, रेस्क्यू टीम सुरक्षित बाहर निकालने का कर रही प्रयास…

6 people trapped in dam: जिले के मचाडोली में मिनी माता बांगों हसदेव डेम में 6 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2023 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 27, 2023 / 12:35 PM IST

6 people trapped in dam: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के मचाडोली में मिनी माता बांगों हसदेव डेम में 6 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव में ये सभी छ: लोग पिकनिक मनाने बांगों हसदेव डेम गए थे। डेम का गेट खोलने के पूर्व सायरल बजाया गया था। लेकिन फंसे इन लोगों को सायरन की आवाज सुनाई नहीं दी थी।

Read more: Sanjay Raut statement: ‘किसी की जागीर नहीं मथुरा, अयोध्या और द्वारका..’, अपनी ही पार्टी के नेता के दौरे पर शिवसेना सांसद ने दिया बड़ा बयान 

इस घटना की सूचना मिलते ही CSEB अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और डेम में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह एक पिकनिक स्पॉट है, जहां दूर दूर से लोग घूमते आते हैं। सेल्फी लेने और नहाने के चक्कर में ये लोग गेट के पास नीचे पहुंच गए।

Read more: Weight Control Without Gym: बिना एक्सरसाइज के भी घटा सकते हैं वजन, 114 किलो वेट घटाने वाली इस टीचर ने बताया जबरदस्त डाइट प्लान… 

6 people trapped in dam: अचानक ही डैम का एक गेट खोल दिया गया, जिसके चलते पानी का बहाव तेज हो गया और ये 6 लोग इस बहाव में फंस गए। फिलहाल इनको बाहर निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp