6 people trapped in dam: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के मचाडोली में मिनी माता बांगों हसदेव डेम में 6 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव में ये सभी छ: लोग पिकनिक मनाने बांगों हसदेव डेम गए थे। डेम का गेट खोलने के पूर्व सायरल बजाया गया था। लेकिन फंसे इन लोगों को सायरन की आवाज सुनाई नहीं दी थी।
इस घटना की सूचना मिलते ही CSEB अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और डेम में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह एक पिकनिक स्पॉट है, जहां दूर दूर से लोग घूमते आते हैं। सेल्फी लेने और नहाने के चक्कर में ये लोग गेट के पास नीचे पहुंच गए।
6 people trapped in dam: अचानक ही डैम का एक गेट खोल दिया गया, जिसके चलते पानी का बहाव तेज हो गया और ये 6 लोग इस बहाव में फंस गए। फिलहाल इनको बाहर निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।