Reported By: Devendra Verma
,धीरज दुबे, कोरबा: Ghar Wapsi in Chhattisgarh धर्म सेना की ओर से कटघोरा के संस्कृतिक भवन मे धर्मांतरण कर चुके परिवारों की घर वापसी कार्यक्रम रखा गया, यहां समाज प्रमुख का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में गए 101 परिवारों की घर वापसी कराई गई और ये सभी वापस सनातन धर्म में शामिल हुए।
Ghar Wapsi in Chhattisgarh कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी परिवार के पैर पखारे और उन्हें तिलक लगाकर घर वापसी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हिंदुत्व किसी जाति का नहीं राष्ट्रीयता का प्रतीक है। इतिहास गवाह है जहां हिंदू घटा है देश बंटा है। इसीलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से भी बड़ा कार्य है क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा मंदिर हिंदू नहीं।
सम्मेलन में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं ये धर्मांतरण का घिनौना कार्य बंद कर दो अन्यथा इसका दूरगामी परिणाम विचारणीय होगा। बता दें कि प्रबल प्रताप सिंह जुदेव के पिता दिवंगत दिलीप सिंह जुदेव भी धर्म परिवर्तन करने वालों की घर वापसी करवाते थे।