Reported By: Prakash Kumar
,
Naxalites Live IED Blast Video in Bastar: कोंडागांव: जिले को नक्सल मुक्त करने के मकसद से पुलिस और डीआरजी की टीम द्वारा नियमित गश्त में जुटी हुई है। इसी कड़ी में केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनोरा थाना क्षेत्र के माडगांव के जंगलों में एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व गस्त के लिए टीम निकली थी।
इसी दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा डम्प किये गये 04 किलोग्राम का 03 नग एवं 03 किलोग्राम का 03 नग आईईडी कुल 6 कुकर आईईडी बरामद किया गया।
Naxalites Live IED Blast Video in Bastar कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश बाद सभी 6 कुकर बम को डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट किया गया। अब इसका लाइव वीडियों सामें आया है।