National Voters day Kondagaon : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ, अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ..National Voters Day Kondagaon: Collector administered oath on National Voters Day...

  • Reported By: Anjay Yadav

    ,
  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 08:29 AM IST

कोण्डागांव : National Voters day Kondagaon जिले में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने इस मौके पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार है, जो लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।

Read More: CG Liquor Shop Robbery : शराब दुकान में 78 लाख रुपए लूट मामले में CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, बदमाशों ने इस तरकीब से दिया लूट को अंजाम

National Voters day Kondagaon कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए, जिनमें अमूल्या सिंह ठाकुर, हिमांश उसेण्डी, रवि कुमार जांगड़े, प्रियंका मण्डावी, वशिता मानिकपुरी और हियांश उसेण्डी शामिल थे। इसके अलावा, स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों, कैम्पस एम्बेसडर और बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर शशिभूषण कन्नौजे, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ भोज कुमार जैन, और माकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ नम्मू राम पटेल शामिल थे। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित कई बीएलओ, छात्र-छात्राएं और अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, ताकि मतदाताओं के अधिकारों और मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोण्डागांव में क्या कार्यक्रम आयोजित किया गया?

कोण्डागांव में कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मतदान की शपथ दिलाई गई, नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए और बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को क्यों सम्मानित किया गया?

बीएलओ को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जो मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नए मतदाताओं को कौन से कार्ड दिए गए?

नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड (Electoral Photo Identity Card) वितरित किए गए, जिनमें अमूल्या सिंह ठाकुर, हिमांश उसेण्डी, रवि कुमार जांगड़े, प्रियंका मण्डावी जैसे युवा मतदाता शामिल थे।

कलेक्टर ने युवाओं से क्या अपील की?

कलेक्टर ने युवाओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सके।