Reported By: Anjay Yadav
,कोण्डागांव : National Voters day Kondagaon जिले में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने इस मौके पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार है, जो लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
National Voters day Kondagaon कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए, जिनमें अमूल्या सिंह ठाकुर, हिमांश उसेण्डी, रवि कुमार जांगड़े, प्रियंका मण्डावी, वशिता मानिकपुरी और हियांश उसेण्डी शामिल थे। इसके अलावा, स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों, कैम्पस एम्बेसडर और बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर शशिभूषण कन्नौजे, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ भोज कुमार जैन, और माकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ नम्मू राम पटेल शामिल थे। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित कई बीएलओ, छात्र-छात्राएं और अधिकारी उपस्थित रहे।