Mohan Markam's son hit a car and then fled

Kondagaon road accident: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के बेटे ने कार को मारी जोरदार टक्कर.. वाहन छोड़ मौके से हुआ फरार, कार सवार कई घायल

Mohan Markam's son hit a car and then fled इस ठोकर के बाद जब पूर्व मंत्री के बेटे की कार बंद हो गई तो वह बजाये घायलों की मदद करने, मौके पर ही अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया।

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 11:36 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 11:36 pm IST

Mohan Markam’s son hit a car and then fled: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री रहे मोहन मरकाम के बेटे ने अपनी कार से सामने से आ रही दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस ठोकर के बाद जब पूर्व मंत्री के बेटे की कार बंद हो गई तो वह बजाये घायलों की मदद करने, मौके पर ही अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया।

Read More: School closed due to pollution: राजधानी में बंद रहेंगे इस कक्षा तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, मुख्यमंत्री का ऐलान 

Mohan Markam’s son hit a car and then fled: वही आसपास के लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि जिस कार को ठोकर मारी गई है वह रायपुर की तरफ से आ रही थी पूरी घटना कोंडागांव के कोतवाली थाने क्षेत्र के नारायणपुर तिराहे की बताई जा रही है। फ़िलहाल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो