Motor Vehicle Act: मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के सामने खड़े 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को किया जब्त |

Motor Vehicle Act: मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के सामने खड़े 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को किया जब्त

Motor Vehicle Act: मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के सामने खड़े 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को किया जब्त

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2024 / 04:43 PM IST
,
Published Date: February 2, 2024 4:43 pm IST

कोण्डागांव। Motor Vehicle Act: सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने 2 फरवरी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने नगर के निजी स्कूल के सामने खड़े लगभग 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। नाबालिक छात्रा एवं छात्र स्कूल आने-जाने के लिए इन वाहनों का इस्तेमाल किया करते थे। फिलहाल सभी वाहन मालिक को वाहन संबंधित दस्तावेजों के साथ पुलिस ने कोतवाली में तलब किया है। दरअसल, कोण्डागांव जिला में 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा हैं। इसके तहत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Read More: CM Vishnudeo Sai Visit Raigarh: एक दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंचे सीएम साय, कहा-‘हमने डेढ़ महीने में ही मोदी की गारंटी को पूरा किया’

Motor Vehicle Act: इसी कड़ी में 2 फरवरी को कोण्डागांव के निजी स्कूलों में आने-जाने के लिए स्कूटर और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के विरुद्ध सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने नगर के चावरा स्कूल समेत अन्य स्कूलों के सामने खड़े लगभग 40 स्कूटर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। जब्त सभी वाहनों को कोतवाली लाया गया है। वाहनों से संबंधित दस्तावेजों के साथ परिजनों को कोतवाली में तलब किया जा गया है। कोतवाली में पुलिस के द्वारा नाबालिको को वाहन देने और दस्तावेजों में कमी होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers